कौशांबी थाना क्षेत्र की मीडिया मजेस्टिक टावर सोसायटी में एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया। जैसे ही मेंटेनेंस विभाग को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और लिफ्ट को दोबारा शुरू कर दिया।सोसायटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीके गोयल ने बताया कि लिफ्ट या मेंटेनेंस में कोई खराबी नहीं थी, बल्कि बच्चा अपनी शरारत के चलते फंस गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा गया कि बच्चा चौथी मंजिल से लिफ्ट में सवार हुआ और ग्राउंड फ्लोर जाने के लिए बटन दबाया। लिफ्ट चलने के कुछ समय बाद उसने अंदर से जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिससे लिफ्ट रुक गई। इसके बाद बच्चे ने दरवाजा बंद भी किया, लेकिन लिफ्ट वहीं अटक गई।बच्चा घबरा गया और लिफ्ट में रोने लगा। उसने कैमरे की तरफ देखकर मदद की गुहार लगाई। सीसीटीवी पर नजर रख रहे मेंटेनेंस कर्मियों ने तुरंत स्थिति को समझा और मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना में किसी प्रकार की तकनीकी खामी या लापरवाही नहीं पाई गई।
लिफ्ट में फंसकर रो पड़ा बच्चा, कैमरे से मांगी मदद
लिफ्ट से बच्चे को सुरक्षित निकाला गया: शरारत के चलते फंसा था अंदर
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.1
°
C
25.1
°
25.1
°
91 %
1.1kmh
100 %
Mon
28
°
Tue
28
°
Wed
27
°
Thu
28
°
Fri
30
°