नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। लोग उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। उनकी फिल्म “जय माँ विंध्यवासिनी 2” टीवी पर आने के लिए तैयार है और उनकी नई फिल्म “मासूम हाउसवाइफ” का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।पहले इस फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज हुए थे और अब इसका ट्रेलर भी आ गया है। अंजना सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया है। आइए जानते हैं ट्रेलर में क्या खास है।

बहू बनकर लिया बदला
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अंजना एक बेटी से बहू बनकर अपने ससुराल जाती हैं। वहां उनकी सास और ननद उन पर बहुत ज़ुल्म करती हैं। खाने-पीने और पहनावे तक में दखल देती हैं। बाद में वो अंजना को मारकर घर से बाहर फेंक देती हैं। लेकिन अंजना वापस लौटती हैं—इस बार एक चुड़ैल बनकर। वह सास और ननद से अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेती हैं। ट्रेलर में इमोशन और बदले की कहानी देखने को मिलती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
फैंस को खूब पसंद आया ट्रेलर
लोग ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “बहुत गजब मूवी है, देखने में असली मजा आएगा।” दूसरे ने लिखा – “कमाल का ट्रेलर है, अंजना सिंह और बाकी टीम ने बढ़िया काम किया है।” किसी ने पूछा – “फिल्म कब रिलीज होगी, ये भी बता दीजिए।”
फिल्म की स्टारकास्टइस फिल्म में अंजना सिंह के साथ राकेश बाबू, अनूप अरोरा, विद्या सिंह, गोपाल चौहान, कंचन मिश्रा, सृष्टि पाठक, सी पी भट्ट, प्रिय वर्मा, श्वेता वर्मा, रवि तिवारी, अमन सिंह, रिंकू आयुषी, सपना यादव और नमिता पांडेय नजर आएंगे।अगर चाहें तो मैं इस खबर का छोटा वीडियो स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ।