राहुल गांधी पर हरिवंश जी का जोरदार प्रहार: “इतिहास खोलेंगे तो कांग्रेस असहज हो जाएगी”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर अब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में झांका जाए तो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिन पर कार्रवाई नहीं की गई.
हरिवंश ने वरिष्ठ रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी के हवाले से बताया कि 2013 में जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकियों ने भारतीय जवानों का सिर काटा था, लेकिन उस समय की यूपीए सरकार ने यह खबर देश से छिपा ली। उस वक्त प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा पर थे और राष्ट्रपति ओबामा से मिलने वाले थे।
2. “2500 घटनाएं गिना सकता हूं”:
हरिवंश ने कहा कि अगर अतीत की बात शुरू की जाए तो 2004 से 2014 के बीच की 2500 ऐसी घटनाएं गिना सकता हूं जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
3. राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया:
यह बयान राहुल गांधी के उस ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के दबाव में झुकने और पाकिस्तान के बयानों पर भरोसा करने का आरोप लगाया था।
4. कांग्रेस को चेतावनी:
हरिवंश ने इशारों में चेताया कि अगर इतिहास को खंगालना शुरू किया गया तो कांग्रेस की कई असहज और छिपाई गई घटनाएं सामने आ सकती हैं। उन्होंने संकेत दिया कि विपक्ष के हमलों का अब एनडीए पूरी मजबूती से जवाब देगा।